Capt. अमरिंदर सिंह ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री Capt. अमरिन्दर सिंह ने रविवार को राज्य विधानसभा के लिए 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए 22 निर्वाचन क्षेत्रों से पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के उम्मीदवारों की घोषणा की .कैप्टन की पार्टी पीएलसी को वर्तमान में BJP और शिअद के साथ गठबंधन के तहत राज्य की 117 में से 37 सीटें मिली हैं .

Capt. अमरिंदर सिंह ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

यह भी पढ़ें : ‘पराक्रम दिवस’ के साथ शुरू हुआ Republic Day समारोह

PLC की 37 सीटों में से अधिकतम 26 मालवा क्षेत्र से हैं. माझा क्षेत्र के लिए सीट आवंटन में पीएलसी की हिस्सेदारी वर्तमान में सात है, जबकि दोआबा क्षेत्र में चार सीटें मिली हैं. उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव नहीं जीतने देंगे.

यह भी पढ़ें : क्या पंजाब में Congress इन्हें बनाएगी CM का चेहरा

उन्होंने कहा, “सिद्धू कुछ नहीं हैं, वे सब समय बर्बादी हैं”प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करते हुए कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि इन सभी उम्मीदवारों की मजबूत राजनीतिक साख थी और वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने-माने चेहरे हैं’पहली सूची में एक महिला उम्मीदवार भी है.

यह भी पढ़ें : Himachal के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.राजीव सैजल हुए कोरोना संक्रमित

error: Content is protected !!