यह भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग फाटा हादसा: गदेरे में मलबे से दबने पर 4 मजदूरों की मौत, SDRF का राहत अभियान जारी”
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने पब्बर नदी से दंपती के शवों को निकाल लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लापता बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
सावरा कुड्डू परियोजना के घेली सड़क पर एडिट के पास से कार करीब दो सौ मीटर नीचे पब्बर नदी में गिर गई। दुर्घटना के कारणों की जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें : बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण
घटना के बाद झाल्टा गांव में मातम छा गया है। गांववाले पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। झाल्टा पंचायत के प्रधान महावीर जगटा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि सड़क पर दुर्घटना कैसे हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि दो शव बरामद हो चुके हैं, जबकि एक साल की बच्ची की तलाश जारी है।