ज़िला कौशल समिति सोलन द्वारा संकल्प (आजीविका संवर्द्धन के लिए कौशल अर्जन और ज्ञान जागरूकता) के तहत गत दिवस राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कसौली में कैरियर परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई।


इस कार्यशाला में 190 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा किया गया। शूलिनी विश्वविद्यालय के कुलपति अतुल खोसला ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया।


कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की शामली ठाकुर ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न निःशुल्क पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।


राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के प्रधानाचार्य डाॅ. अंजोरी वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर के अध्यापक, प्रदेश कौशल विकास निगम के सदस्य सहित छात्र उपस्थित थे।

error: Content is protected !!