तेज रफ्तार व wrong दिशा से वाहन चलाने पर मामला दर्ज
अर्की, शहनाज़ भाटिया :
दाड़लाघाट पुलिस स्टेशन में तेज रफ्तार व लापरवाही से बस चलाने का मामला दर्ज हुआ है। डीएसपी दाड़लाघाट के अनुसार कमल जीत निवासी गांव सुरजपुर ,तह0 अर्की ने सीआरपीसी की धारा 154 के तहत शिकायत दर्ज करवाई कि 31 जुलाई की सुबह जब वह ट्रक न0 HP62B-3627 में सिमेंट लोड करके दाड़लाघाट से शिमला जा रहा था तो शिमला कि तरफ से न्यु प्रेम बस न0 HP68-5959 जिसे जोगिंदर सिंह गांव बलौल जिला कांगड़ा चला रहा था तेज रफ्तार से व गलत दिशा से आया व उसके ट्रक से टकरा गई।
इस टक्कर के कारण उसको तथा बस में बैठी सवारियो को चोट आई है।उसके अनुसार यह हादसा बस चालक जोगिन्द्र सिहं द्वारा अपनी गाड़ी को तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है जिस पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।