Kuthar में “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव ” मनाया , लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ में लोक निर्माण विभाग के सौजन्य से भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर “प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना” के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” बतौर मुख्यातिथि मौजूद हुए उनके साथ ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर , बीडीसी अध्यक्षा जमना देवी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे |

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर विधायक सहित ज़िला परिषद् अध्यक्ष और साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधियों ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के उन तमाम स्वतन्त्रता सेनानियों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये जिनके बलिदान स्वरुप आज हम सभी स्वतंत्र भारत के नागरिक कहलाने में गौरव महसूस करते हैं |

इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह ” पम्मी” , ज़िला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर और लोक निर्माण विभाग कसौली के अधिशासी अभियंता इंजीनियर एम एल शर्मा ने भी आजादी के परवानों के नाम एक एक पौधा रोप कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया | विधायक ने इस कार्यक्रम में आये जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना और समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया | उसके पश्चात लोक निर्माण के अधिकारियों द्वारा विधायक , ज़िला परिषद् अध्यक्ष , बीडीसी अध्यक्षा , ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान साहित अन्य जनप्रतिनिधियों को टोपी और शाल देकर सम्मानित किया |

लोगों को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अभियंता इंजीनियर एमएल शर्मा ने की आजादी की 75वीं वर्षगाँठ पर मनाये जा रहे “भारत की आजादी का अमृत महोत्सव ” के पावन अवसर की बधाई देते हुए कहा कि 75 साल के इस लम्बे अंतराल में भारत ने पूरे विश्व में नए आयाम स्थापित करके एक सशक्त राष्ट्र की छवि का निर्माण किया है जिसे बरकरार रखना हर भारतीय का पहला कर्तव्य बन जाता है | प्रधानमन्त्री सड़क योजना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल उनके विभाग ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र कि रीढ़ है | इस मह्त्वकांशी परियोजना को भारत सरकार द्वारा 25 दिसम्बर 2000 को इस उदेश्य से शुरू किया गया था कि हर उस गाँव को जिसकी आबादी 250 , 500 या 1000 है को ऐसी सड़क से जोड़ना था जो 12 महीने आवाजाही के लिए खुली रहे |

इस परियोजना के तहत 2013 तक 250 , 500 या 1000 के गाँवों में प्रधानमन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण किया जा चुका था प्रथम चरण के बाद दूसरे चरण में सड़कों को अपग्रेड करने का कार्य शुरू किया गया है जो किसी कारणवश छूट गयीं थीं उनको 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा उसके बाद इस योजना के तीसरे चरण में एमडीआर और स्टेट हाइवे पर कार्य शुरू किया जाएगा | उन्होंने बताया कि अभी तक एक लाख अस्सी हजार पांच सौ तीन मार्ग अप्रूव हो चुके हैं और इसमें से एक लाख चौंसठ हजार पांच सौ चवालीस सडकें पूरी हो चुकी हैं और जो शेष हैं उन्हें 2022 तक पूरा कर लिया जायेगा | पूरे प्रदेश में 6 हजार 3 सौ 44 गाँवों को जोड़ा जाना था जिसमें से 5 हजार 5 सौ 70 गाँवों का कार्य पूरा किया जा चुका है और 770 को जुड़ना अभी बाकी है | जिला सोलन के दो ब्लाक सोलन और धर्मपुर में 30 प्रोजेक्टों में से 28 पूरे हो चुके हैं 2 का कार्य चला हुआ है |

इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने भी आये हुए सभी लोगों को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हर समय तैयार हैं | कार्यक्रम के अंत में दून के विधायक परमजीत सिंह “पम्मी” ने सभी को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि जिन वीरों ने इतनी कुर्बानियां देकर हमें लोकतांत्रिक अधिकारों की धरोहर दी है उनके बताये हुए मार्ग का सदैव अनुसरण करना हर भारतीय का कर्तव्य है और देश के विकास की गति को नई दिशा देने वाले हर उस प्रतिनिधित्व का सम्मान करना है | हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सोचना होगा तभी सशक्त भारत का निर्माण हो सकेगा |

उन्होंने कहा कि वे दून विधानसभा के पहाड़ी क्षेत्र के विकास के लिए वचनबद्ध हैं और विधायक निधि का 99 प्रतिशत पैसा उन्होंने पहाड़ी पंचायतों के विकास के लिए दिया है | उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से लम्बित कार्यों को पूरा करने को कहा ताकि और पैसा दिया जा सके | इस अवसर पर विधायक परमजीत ” पम्मी” , ज़िला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर , बीडीसी अध्यक्षा जमना देवी , लोक निर्माण विभाग कसौली के अधिशासी अभियंता इ. एमएल शर्मा , सहायक अभियंता सतीश कुमार , कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार , शुभम , नायब तहसीलदार दौलत राम चौधरी , राणा अरुण सेन , वन परिक्षेत्र अधिकारी केवल राम पुंडीर , ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा , उपप्रधान पुष्पेन्द्र , पूर्ण चंद , ललित कुमार , नरेंद्र शर्मा (बबलू) , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठाड़ की प्रधानाचार्या रीतू गुप्ता , बीडीसी सदस्य अमर ,ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन लाल , मंडेसर पंचायत की प्रधान नीलम कुमारी , हरदेव शर्मा , पवन कुमार , हरिनन्द सहित लोकनिर्माण विभाग का फील्ड स्टाफ और स्थानीय लोग मौजूद रहे |

error: Content is protected !!