हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी उपमंडल में क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। घटना पिछला डियूर पंचायत के हटला क्षेत्र में हुई, जहां रन को लेकर हुई बहस के बाद एक युवक ने गुस्से में बल्ले से दूसरे युवक के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। गंभीर चोट के कारण युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
नीचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें :

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अन्य युवाओं ने तुरंत पंचायत प्रधान भीलो राम को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस थाना किहार और आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस को सूचित किया गया।पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान क्यूम खान (32) पुत्र पीर मुहम्मद, गांव लोधली, तहसील सलूणी के रूप में हुई है। आरोपी का नाम सलीम पुत्र लतीफ, गांव लोधली बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है।
यह भी पढ़ें : सोलन में 20 मार्च को कैंपस इंटरव्यू, 105 पदों पर भर्ती
सूचना मिलते ही पुलिस थाना किहार के सब-इंस्पेक्टर अनिल वालिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीमें आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए जुट गई हैं।गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। प्रधान भीलो राम ने बताया कि घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।