हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में मंगलवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में स्थित था। हल्के झटके महसूस होने से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और वे कुछ देर के लिए घरों से बाहर आ गए। हालांकि, किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

इस खबर को भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती 2025-26: सोलन, शिमला, सिरमौर, किन्नौर के युवाओं के लिए पंजीकरण शुरू

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, भूकंप का केंद्र 33.37° उत्तरी अक्षांश और 76.76° पूर्वी देशांतर पर था। इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी। भूकंप का प्रभाव लद्दाख और कारगिल क्षेत्र में अधिक महसूस किया गया, लेकिन हिमाचल के चंबा और आसपास के जिलों में भी हल्के झटके महसूस किए गए।

इस खबर को भी पढ़ें : कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला,पीएसओ भी घायल

भूकंप के झटकों के कारण लोग घबरा गए और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई। प्रशासन और मौसम विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं

error: Content is protected !!