सबसे सस्ता Electric Scooter ₹28,000 से शुरू

सबसे सस्ता Electric Scooter ₹28,000 से शुरू

क्या आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते ? आपके लिए देश के सबसे सस्ते electric scooters की एक लिस्ट लाए हैं . इनकी कीमत 30 से 40 हजार रुपये के करीब है. यहां सभी कीमतें ऑटो वेबसाइट bikedekho के मुताबिक बताई जा रही हैं जो अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से अलग हो सकती हैं .

हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की कीमत 55,580 रुपये है. Hero Optima HX इलेक्ट्रिक स्कूटर 1200 वॉट का इलेक्ट्रिक मोटर और  51.2V/30Ah पोर्टेबल बैटरी के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 82 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 42kmph है .

सबसे सस्ता Electric Scooter ₹28,000 से शुरू

यह भी पढ़ें : फेमस Electric Scooter की बढ़ी कीमतें 

Ampere V48 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 37,390 रुपये  है. इसमें 48 V, 20 Ah की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50 किलोमीटर तक चल जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph की है. स्कूटर को फुल चार्ज होने में 8 से 10 घंटों का समय लगता है.

Ujaas eGO इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 34,880 रुपये है. इसमें 250W मोटर और 48V-26Ah बैटरी दी गई है .बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने पर इसकी ड्राइविंग रेंज 60 किमी है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन (फ्रंट), हाइड्रोलिक सस्पेंशन (रियर) और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स हैं.

इसे भी पढ़ें : क्रेटा की मुश्किल बढ़ा सकती है Maruti-Toyota SUV 

साइकिल के लिए मशहूर कंपनी Avon इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी बिक्री करती है इसकी कीमत 28,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 48V 12AH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50-60 किलोमीटर तक चल जाती है. स्कूटर की टॉप स्पीड 24 kmph की है.

 

error: Content is protected !!