हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत आज राजकीय महाविद्यालय सोलन में स्थापित 50-अर्की , 53-सोलन(अ0जा0) और 54-कसौली(अ0जा0) निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना हाॅल तथा दृढ़ कक्ष (स्ट्रांग रूम) का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन को मतगणना हाॅल तथा दृढ़ कक्ष की स्थापना बारे भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए।


जिला निर्वाचन अधिकारी(उपायुक्त) मनमोहन शर्मा ने इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित जिला में किए गए प्रबंधों व अन्य तैयारियों से भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी(एस0डी0एम0) अर्की  यादविन्द्र पाल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस0डी0एम0)सोलन, डाॅ0 पूनम बंसल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस0डी0एम0) कसौली नारायण सिंह चौहान, तहसीलदार (निर्वाचन) उषा चौहान, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) दिवान ठाकुर  और अधीक्षक जिला निर्वाचन कार्यालय बाबूराम सहित अन्य उपस्थित रहे।  

यह भी पढ़ें : युवाओं को मतदान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया

error: Content is protected !!