शहनाज़ भाटिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर (अर्की) में वन विभाग के साथ “वन  मित्र योजना” के तहत विद्यालय परिवार ने लगभग 550 पौधों का पौधारोपण, वन विभाग द्वारा चयनित भूमि तथा स्कूल प्रांगण में किया गया।

जानकारी देते हुए स्कुल प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने बताया कि पौधा रोपण में स्कुली छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, वहीं स्कूल स्टाफ ने पौधारोपण किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया उन्होंने बताया कि पेड़ो का महत्व मानव जीवन मे बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहाकि पौधों से जहाँ शुद्ध वायु मिलती है वही पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। प्रत्येक मनुष्य को पौधारोपण करना चाहिये। वन विभाग से आये अधिकारियों  ने भी बच्चों को  जानकारी दी, जिससे विद्यालयों के बच्चे लाभान्वित हुए तथा बच्चों ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह पौधारोपण करने की शपथ ली तथा रोपित पौधों की देखभाल करने का प्रण लिया। इस मौके पर  वन विभाग से  अजय कुनिहार, फॉरेस्ट गार्ड  संजीव कुमार के लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!