तरुण गुप्ता : नालागढ़ के चन्गर क्षेत्र में खुले नये कालेज बरुणा में आज पहली बार कक्षाएं शुरू हुई जब रामशहर कालेज के कार्य कारी प्राचाय प्रो सत्विंदर् सिंह और प्रो सुमन कुमारी ने प्रतिनियुअक्ति के आधार पर यहाँ जोवाईन किया। इस कालेज में कुल 24 विद्यारथियों ने प्रवेश लिया है और कुछ नालागढ़ कालेज से स्थानतरंन करवा कर आज भी आ रहे थे। इनमे 20 लड़कियाँ व चार लड़के शामिल थे।
बरोटी वाला कालेज के प्रधानाच।र्य डॉ राजिंदर कुमार शर्मा व उनके सहयोगी डॉ हेमराज राणा के अलावा JOA (IT) श्री नवीन सिंह भी आये हुए थे। सभी प्रध्यापकों व प्रधान।च।र्य ने उपस्थित छात्र छात्राओं को इस एतिहासिक क्षण के साक्षी व किरदार बनने पर खुशामदीद कहा। और आने वाले दिनों मे इलाके के लिए मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया।
उपस्थित छात्र छात्राओ मे मनप्रीत, नेहा, ममता, जसप्रीत, अनुराधा, अमनदीप, रुपिंदर्, अंकिता, निकिता, राज कुमारी, सुखविंदर्, अभीलाशा आदि लड़कियाँ व अमन कुमार, मोहम्मद आर्यन, पालविंदर व रणवीर इत्यादि हाजिर थे।प्रति नियुक्ति पर गए दोनों प्रधायापक् वैकल्पिक दिनों पर राम शहर व बरुणा कालेज में अपनी सेवाएं देंगे।