शहनाज़ भाटिया : अर्की में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए एन एस एस प्रभारी डॉ राजन तनवर  ने बताया कि इस आयोजन में सौ स्वयंसेवियों ने भाग लिया।इस स्वच्छता अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में बरसात के दौरान उगी कांग्रेसी घास की कटाई की तथा कूड़े कचरे को एकत्रित करके उसका निपटान  किया।

इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर जगदीश शर्मा ने स्वयंसेवियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवी जीवन के किसी भी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हैं। विद्यार्थी जीवन में जो अपने अहंकार को त्याग कर समाज सेवा में के लिए जीवन को समर्पित कर देता है वह विद्यार्थी हमेशा जीवन पथ पर आगे बढ़ता रहता है।

error: Content is protected !!