नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक उथल-पुथल के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू दोषी ठहराते हुए कहा कि वह बहुमत खोने से वह विचलित हैं और बौखला गए हैं. उनकी राजनीतिक नाकामी और अपनी ही पार्टी के लोगों के साथ भेदभाव करने के कारण प्रदेश की यह स्थिति हुई है. जयराम ने प्रदेश के अधिकारियों से कहा कि वह लक्ष्मण रेखा न लांघें और कानून के दायरे में अपना काम करें.
हिमाचल देवभूमि है पर फिर भी प्रदेश में बदले की भावना के साथ कार्य हो रहा है। जब यह राजनीतिक परिस्थितियां मुख्यमंत्री की नाकामी और उनके तानाशाही रवैये के कारण हुई हैं तो राजनीतिक दबाव के चलते विधायकों और उनके परिवार के साथ ज्यादती क्यों हो रही हैं. मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने अपने ही विधायकों की आवाज को क्यों अनसुना किया.