कांग्रेस के 6 बागियों के BJP में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा कि आयाराम-गयाराम और धनबल की राजनीति करने वालों ने देवभूमि के जनादेश से धोखा करके आज अपना ठिकाना चुन लिया’
आज वे उनके साथ बैठे हैं जिन्होंने ओपीएस मांगने पर कर्मचारियों का मजाक उड़ाया. जिन्होंने पेपर लीक घोटाला किया और युवाओं के रिजल्ट लटकाए. जो अपने फायदे के लिए महिलाओं के विरोध में खड़े हो गए, जिन्होंने देवभूमि के आदर्श व मूल्यों को अपनी बेईमानी व खरीद-फरोख्त वाली राजनीति से कुचला. लेकिन, लोकतंत्र में जनता जनार्दन है पैसों के लिए अपना ईमान बेचने वाले, जनता का प्यार और समर्थन पैसों से नहीं खरीद सकते. जनता इसका जवाब ज़रूर देगी.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस के 6 बागीयों सहित 3 निर्दलीय BJP में हुए शामिल
आयाराम-गयाराम और धनबल की राजनीति करने वालों ने देवभूमि के जनादेश से धोखा करके आज अपना ठिकाना चुन लिया।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 23, 2024
आज वे उनके साथ बैठे हैं जिन्होंने OPS माँगने पर कर्मचारियों का मजाक उड़ाया।
जिन्होंने पेपर लीक घोटाला किया और युवाओं के रिजल्ट लटकाये।
जो अपने फायदे के लिए महिलाओं के विरोध…