स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने जल शक्ति विभाग व नगर निगम को सोलन ज़िला में पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में हर वर्ष पेयजल की कमी रहती है और इस समस्या से पार पाने के लिए विभाग व निगम को समन्वित प्रयास सुनिश्चित करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए समयसारिणी निर्धारित करते हुए इसकी कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पेयजल को व्यर्थ बहने तथा इसके दुरुपयोग पर कड़े कदम उठाने के भी निर्देश दिए।डॉ. शांडिल ने कहा कि सोलन का विख्यात माँ शूलिनी मेला के दौरान पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने मेला समिति एवं स्थानीय प्रशासन को भी मेले के दौरान सभी व्यवस्थाएं एवं प्रबंध सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!