Kuthar में स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृति में शोक सभा का हुआ आयोजन

Kuthar में स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृति में शोक सभा का हुआ आयोजनकुठाड़ , राजीव ख़ामोश : 

ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्राचीन शिव मंदिर में स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया , जिसमें लोगों ने प्रदेश के युग पुरुष को अपनी पुष्पांजलि अर्पित की | 

इस शोक सभा में आये हुए सभी लोगों ने स्व.वीरभद्र सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित की साथ ही उस दिवंगत आत्मा कि शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया |इसके पश्चात इस सभा में आये डॉ.मदन लाल , के.डी .शर्मा ,ईश्वर दत्त व कृष्णगढ़ पंचायत के प्रधान कैलाश कुमार शर्मा द्वारा आधुनिक हिमाचल के निर्माता को शाब्दिक रूप से भी श्रद्धासुमन अर्पित किये गए |

Kuthar में स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृति में शोक सभा का हुआ आयोजनसभा में मौजूद सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने उनके प्रति अपने विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश के सम विकास के साथ साथ स्व.वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में कृष्णगढ़ का विकास करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी थी , आज जितने भी कार्यालय कृष्णगढ़ में हैं वे सभी उनके ही कार्यकाल में खुले हैं जो कि कृष्णगढ़ वासियों के लिए अमूल्य देन है जिसके लिए कृष्णगढ़ के निवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे | 

Kuthar में स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृति में शोक सभा का हुआ आयोजनग्राम पंचायत प्रधान कैलाश कुमार ने भी अपने विचारों को साँझा करते हुए बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह कुठाड़ के लोगों से दिल से जुड़े हुए थे वे जब भी कुठाड़ आते थे तो कुठाड़ सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों का उनसे मिलने के लिए ताँता लगा रहता था और वे सभी से ऐसे अपनेपन से मिलते थे कि हर कोई उनका अपना हो जाता था | उनका अचानक यूं सभी को छोड़कर चले जाना अत्यंत दुखदायी और असहनीय है और वे हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे  |

Kuthar में स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृति में शोक सभा का हुआ आयोजनइसी शोक सभा के बीच में दून विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने भी टेलीफोन के माध्यम से  दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये | इस दौरान शोक सभा में ग्राम पंचायत प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , उपप्रधान पुष्पेन्द्र . पूर्व प्रधान सूरत राम , के.डी. शर्मा , ईश्वर दत्त , डॉ. मदन शर्मा , पदमदेव , संजीव शर्मा , मनसा राम , ख्याली राम , आत्मा राम ,शारदा देवी , भूपेश कुमार , देवानन्द , बृजलाल चावला , संदीप तंवर , बादल , रविन्द्र कुमार , ठाकुर दास , हीरालाल , राजन , राम कुमार , विवेक चावला , मनोज कुमार , शंकर जय किशन , प्रेमराज , रविन्द्र शर्मा , सुरेश , सुदर्शन सहित अन्य लोग मौजूद रहे |    

 

error: Content is protected !!