हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, “हमारी पार्टी का नेतृत्व तय करता है कि किसे टिकट देना है.वे(कांग्रेस) विचलित हैं क्योंकि उनके बहुत सारे साथी उनकी पार्टी को छोड़कर चले गए हैं. क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस ने परिवारवाद को महत्व देते हुए पिछले कई दशकों तक एक ही परिवार को तवज्जु दी है .
अब उनके नेताओं को लगने लगा है कि अब उन्हें कांग्रेस कि विचारधारा को त्याग कर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को और मज़बूत करना चाहिए तभी उन्होंने ऐसा कदम उठाया है . उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अस्त व्यस्त हो चुकी है या यूं कहें कि टूट कर बिखर रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी का भविष्य चिंता का विषय बना हुआ है.”