शिमला में कांग्रेस द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार की तानाशाही को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के खातों को सीज़ करवाने पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का चुनाव के दौरान इस तरह का कदम उठाना निंदनीय है ये तो लोकतंत्र की तौहीन है . उन्होंने गत रात्रि आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कि गिरफ्तारी को भी गलत करार दिया है . 

हिमाचल में आज निर्दलियों द्वारा इस्तीफ़ा दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जो इस्तीफा देकर गए वो तो आज़ाद प्रत्याशी थे उन्हें इस्तीफ़ा नहीं देना चाहिए था इससे तो ये साबित हुआ कि वे लोग गलत थे जो इस तरह इस्तीफ़ा दे गए . उन्होंने कहा कि कांग्रेस एकजुटता से लोकसभा और विधान के उप चुनाव लड़ेगी और जीत का परचम लहराएगी इसके बाद पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा प्रतिभा सिंह को एक क्षण के लिए गुस्सा आया क्या था कारण इसके लिए नीचे दिए गए विडियो को देखना ज़रूरी है …. 

error: Content is protected !!