शहनाज़ भाटिया : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की में डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथोरिटी सोलन की ओर से संविधान एवं विधि व्यवस्था जागरुकता का व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें एडवोकेट नीलम शर्मा न्यायालय अर्की ने कानून व्यवस्था की महत्ता पर प्रकाश डाला। कानून का प्रयोग , अधिकार कर्तव्य के प्रयोग के विषय में विस्तार से समझाया।
उन्होने कहा कि आज कई सबसे बड़ी समस्या युवा वर्ग में फेलता नशा है । इससे युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।अतः हमें अपने अधिकारों का उपयोग पता होना चाहिए तथा अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहिए। इनके साथ एडवोकेट माधुरी भी उपस्थित रहीं ।
प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज का सत्र निश्चित ही छात्रों को संविधान में प्रदत्त अधिकारों की जानकारी एवं प्रयोग समझने की दृष्टि से महत्वपूर्ण था ।इसके लिए प्रधानाचार्य ने इस कार्यक्रम के आयोजक डी एल एस ए सोलन का आभार व्यक्त किया। विद्यालय में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।-*