शहनाज़ भाटिया : राजकीय महाविद्यालय अर्की में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्र,छात्राओं द्वारा क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया । शारीरिक शिक्षक विभाग के प्रोफेसर रवि राम ने बताया कि इस दौड़ प्रतियोगिता में पुरुषों वर्ग के कुल 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा महिला वर्ग की 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान पर बी.ए द्वितीय वर्ष के संदीप रहे तथा दूसरा स्थान वरुण व तीसरा स्थान शुभम ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर पहला स्थान बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा भारती ने प्राप्त किया दूसरा स्थान नीलम तथा तीसरा स्थान सिया ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज के प्राचार्य ने इनाम देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे आना चाहिए खेलों से जहां शारीरिक विकास होता है वही मानसिक विकास भी होता है ।इस मौके पर कॉलेज परिसर में खीर का भंडारा भी लगाया गया वह सभी छात्र छात्राओं ने प्रसाद ग्रहण किया।