राजीव ख़ामोश : नवरात्रि के चौथे दिन चंडी माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की दूर तक लंबी कतारें देखने को मिलीl माता के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु लोग दिनभर मंदिर परिसर में भजन कीर्तन करते रहे l भजन कीर्तन की गूंज भी मंदिर के आसपास के क्षेत्र का वातावरण पूर्ण रूप से भक्तिमय बना हुआ है lमंदिर पहुंचे माता के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में माता के प्रति आस्था देखते ही बन रही थी l करोना काल के बाद यह पहला मौका है जब मां चंडी के दर्शन करने का सुकून से मौका मिल रहा है l इस के चलते श्रद्धालु काफी प्रसन्न चित्र दिखाई पड़ते हैं lवैसे भी मां चंडी आसपास के लोगों की कुलदेवी है और आसपास के लोगों की मां चंडी के प्रति अगाध श्रद्धा है l नवरात्रों के पावन अवसर पर चंडी एवं उसके आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालु लोग मत्था टेकने और अपनी मनो तियां पूरी होने पर मां चंडी के प्रांगण में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मंदिर में आते हैं l

error: Content is protected !!