बादल फटने के कारण घरों और गाड़ियों का हुआ नुक्सान

बादल फटने के कारण घरों और गाड़ियों का हुआ नुक्सानहिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार रात से बारिश हो रही है हालांकि, सोमवार को लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन भारी बारिश से कई जगह से नुकसान की खबरें भी सामने आ रही हैं |

बादल फटने के कारण घरों और गाड़ियों का हुआ नुक्सानधर्मशाला के पर्यटन क्षेत्र भागसू में सोमवार सुबह बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई देखते ही देखते एक छोटे स नाले ने नदी का रूप धारण कर लिया जिसके कारण पानी के तेज बहाव में कई लग्जरी वाहन बह गए |

बादल फटने के कारण घरों और गाड़ियों का हुआ नुक्सानइस नाले के साथ दोनों ओर कई होटल भी लगते हैं. बादल फटने से इन होटलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, स्थानीय लोग बादल फटने और उसके बाद नदी-नालों में ऊान आने के कारण सहमे हुए हैं |

हालांकि इस अचानक आई बाढ़ से कोई हताहत नहीं हुआ है पर फिर भी ऐहतियातन इस क्षेत्र पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली करवा दिया है |

error: Content is protected !!