छाछ पीने से गर्मियों में आपके पेट को ठंडक प्रदान करने के साथ साथ शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। बालों के लिए छाछ का इस्तेमाल विटामिन सी बालों के लिए कई प्रकार से काम करता है। इसका विटामिन सी और क्षारीय गुण बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है. 

छाछ बालों के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है लेकिन, इसके इसके इस्तेमाल के बारे में जानना ज़रूरी है । जैसे कि अपने बालों को धोने के लिए छाछ लें और इससे सीधे अपने बालों में लगाकर मसाज करें उसके बाद बचे हुए छाछ से बाल अच्छी तरह से धो लें। दूसरा तरीका ये है कि छाछ में ऑलिव ऑयल मिलाएं और फिर इससे बालों को धोएं.

बालों में छाछ लगाने के फायदे

1. डैंड्रफ से अक्सर लोग परेशान रहते हैं पर जब आप छाछ से अपने बाल धोएंगे तो ये स्कैल्प पर जमा गंदगी, ऑयल के कण और डैंड्रफ को कम करने में मदद करेंगे इससे आपको लंबे समय तक डैंड्रफ की समस्या नहीं होगी.

2. जब आप बालों में छाछ लगाते हैं तो ये बालों की चमक बनाए रखने के साथ इसे हाइड्रेटेड रखता है जिससे बाल हेल्दी तो रहते ही हैं, साथ ही इसकी चमक भी बनी रहती है.

3. छाछ एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी है जो कि स्कैल्प की सफाई करके इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है जब आप स्कैल्प पर छाछ लगाते हैं तो ये ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद करता है जिससे बाल तेजी से बढ़ते हैं साथ ही ये बालों की कई समस्याओं से भी बचाव में मदद करता है.

Disclaimer : ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें.

error: Content is protected !!