दाड़लाघाट : शिवनगर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना के अवसर पर पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा भी मौजूद रहे
दाड़लाघाट : शिवनगर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना
दाड़लाघाट ,आशीष :
उपमंडल दाड़लाघाट की दावटी पंचायत के शिवनगर में 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना घनागुघाट पंचायत के
तीन बार प्रधान रहे,समाज सेवी व उद्यमी हरिराम कौंडल की अध्यक्षता में विधि-विधान के साथ संपन्न हुई ।
इस स्थापना के रूप में यह क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से हमेशा के लिए यादगार रहेगा।इस अवसर पर अर्की
विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बता दे कि इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए हरिराम कौंडल का विशेष योगदान रहा है।इस क्षेत्र में आज
से 30-35 साल पहले लोग जहां दिन के समय आने जाने में भी कतराते थे,अब यहां रात को भी लोग घूमते
हुए देखे जा सकते हैं।
शिवनगर का आज इतना प्रसिद्ध हो गया है की यहां पर लोगों की दिनभर काफी संख्या में आवाजाही रहती
है इसके अलावा शिवनगर में एक व्यवसायिक परिसर, पशु औषधालय और सरस्वती विद्या मंदिर प्राथमिक
विद्यालय मौजूद है।
यहां पर बजरंगबली और शनिदेव का मंदिर भी है मंगलवार व शनिवार के दिन यहां पर काफी भीड़ रहती है
अब ज्योर्तिलिंगों के स्थापित होने से सोमवार को भी शिवनगर में काफी भीड़ एकत्रित होगी इसका पूरा श्रेय
दावटी पंचायत की जनता ने हरिराम कौंडल और मंदिर कमेटी सदस्यों को दिया है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा,हरिराम कौंडल,बाबूराम ठाकुर,धर्मपाल शर्मा,दावटी पंचायत
की प्रधान इंदिरा शर्मा,उपप्रधान हीरा कौंडल व सभी वार्डों के सदस्यों सहित दावटी पंचायत के गणमान्य व
प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।