राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत बीएड कॉलेज चंडी में जल शक्ति विभाग उपमंडल चंडी के तत्वधान एवं सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के उचित मार्गदर्शन में जल की गुणवत्ता एवं जल संरक्षण विषय पर एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .

कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग से आए हुए मुख्य वक्ता खंड समन्वयक इंद्र गर्ग ने बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से B.Ed. एवं डीएलएड के प्रशिक्षु को जल की गुणवत्ता एवं उसके उपयुक्त एवं प्रभावशाली संरक्षण के महत्व को उजागर एवं दर्शाती हुई एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ  जिसमें D.El.Ed एवं बीएड के प्रशिक्षुओं ने अपनी रचनात्मक सहभागिता सुनिश्चित की .

इस अवसर पर जल शक्ति विभाग उपमंडल चंडी द्वारा सभागार में उपस्थित सभी को जल के महत्व पर उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई .इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर डीएलएड की प्रशिक्षु मुस्कान एवं द्वितीय स्थान पर मंजीत एवं तृतीय स्थान पर B.Ed के प्रशिक्षु बृजलाल रहा .

इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा एवं जेबीटी के विभागाध्यक्ष एच डी शर्मा ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे . दौरान जल शक्ति विभाग कर्मचारी कमल कुमार के अलावा कॉलेज के स्टाफ के सदस्य में कुसुम लता शर्मा, अनुराधा ठाकुर, सपना चौहान, संजीव चौहान, दीपिका गौतम, रवीना कुमारी, हुक्मी दत्त के साथ-साथ D.El.Ed एवं B.Ed के प्रशिक्षु भी कार्यक्रम में मौजूद रहे .

error: Content is protected !!