शहनाज़ भाटिया : उपमंडल अर्की के दाड़लाघाट में करीब साढ़े चार वर्षों से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शुरू करने को लेकर सरकार की ओर से मंजूरी तो मिल गई है, लेकिन सरकार द्वारा इसे शुरू करने में देरी की जा रही है। पिछले दिनो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में सीएचसी दाड़लाघाट केंद्र खोलने ओर इसके सुचारू संचालन के लिए 8 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन इतना समय हो जाने के वावजूद भी सरकार की ओर से अभी तक इस भवन को शुरू करने व विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद भी शुरू नही किया जा रहा है।
अगर समय रहते इसे शुरू किया जाता है तो आने वाले समय में दाड़लाघाट क्षेत्र के साथ लगती पंचायतों के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। यहाँ के लोगो को अब अर्की, बिलासपुर व शिमला का रुख नहीं करना पड़ेगा। गौरतलब है कि करीब साढ़े चार साल पूर्व बनकर तैयार सीएचसी दाड़लाघाट का उद्घाटन 11 माह पूर्व अगस्त 2021 में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। उद्घाटन के बाद भी सरकार द्वारा इसे शुरू न किए जाने को लेकर लोगों में रोष था।
इसके शुरू न किए जाने के पीछे कारण यह बताए जा रहे थे कि 2 करोड़ 87 लाख 56 हजार रुपए से निर्मित भवन में बेड समेत जरूरी सामान की खरीदारी के साथ पदों की स्वीकृति नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों ने मंत्रिमंडल द्वारा इसे शुरू करने व विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों को भरने की मंजूरी का स्वागत तो किया है, लेकिन इतना समय हो जाने के बाद भी सरकार की तरफ से शुरू करने को लेकर कोई प्रयास नही किया जा रहा।लोगों ने सरकार व प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस भवन को शुरू करने के साथ उम्मीद जताई है कि इसके जल्द शुरू होने से लोगों को आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा।
स्थानीय लोगों में कुनिहार बीडीसी की अध्यक्षा सोमा कौंडल, बीडीसी के पूर्व उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर, प्रधान दाड़ला बंसी राम भाटिया, उपप्रधान हेमराज ठाकुर, पंचायत सदस्य ललित गौतम, पूर्व प्रधान पारनु विद्या सागर शर्मा, पूर्व उपप्रधान मनीराम, पूर्व बीडीसी सदस्य हीरा लाल ठाकुर, प्रेम केशव, मदन मोहन, दीपक गजपति सहित अन्य लोगों का कहना है कि सीएचसी अस्तपाल को शुरू किया जाये ताकि जनता को हो रही परेशानी दूर हो सके। लोगो का कहना है कि सीएचसी भवन का निर्माण कार्य हुए काफी समय हो चुका है लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों अर्की प्रवास के दौरान इस भवन का लोकार्पण तो कर दिया और मंत्रिमंडल की बैठक में इसे सुचारू संचालन के किए 8 विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरने के लिए मंजूरी दे दी, लेकिन इस भवन को अभी तक शुरू व स्टाफ की नियुक्ति करने में ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग की है कि सीएचसी भवन को जल्द शुरू कर लोगो को सुविधा प्रदान की जाए।