स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन विधानसभा क्षेत्र के सकोड़ी और कल्होग में विभिन्न शैक्षिक परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत सकोड़ी में ₹35 लाख की लागत से बने कॉमन सर्विस सेंटर और डिजिटल साक्षरता केंद्र का लोकार्पण किया।

डॉ. शांडिल ने ₹2.25 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग के नए भवन की आधारशिला रखी। उन्होंने स्कूल के वार्षिक समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि समय अनमोल है और छात्रों को इसका सदुपयोग करना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार केंद्रित पाठ्यक्रम, जैसे कृत्रिम मेधा (AI) और ड्रोन टेक्नोलॉजी, शुरू कर रही है। उन्होंने छात्रों को संस्कार और संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. शांडिल ने सकोड़ी स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन और खेल मैदान का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को सकोड़ी में ₹21,000 और कल्होग में ₹31,000 अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की।

उन्होंने कल्होग स्कूल में चारदीवारी निर्माण के लिए ₹3 लाख की पहली किश्त जारी करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल प्रांगण में चिनार का पौधा भी रोपित किया।

कार्यक्रम में सकोड़ी पंचायत के प्रधान सुरेश ठाकुर, कल्होग स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता कुमारी, सोलन एनसीसी बटालियन के आदेशक कर्नल संजय शांडिल सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, छात्र और ग्रामीण उपस्थित रहे।

डॉ. शांडिल ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और उनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

error: Content is protected !!