भारत में आने वाला है धांसू OnePlus फोन

भारत में आने वाला है धांसू OnePlus फोन

OnePlus लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है कंपनी का एक धांसू स्मार्टफोन भारत के  बाजार में एंट्री करने वाला है. चीन में पहली सेल के दौरान सिर्फ 1 सेकंड में 100 करोड़ के ज्यादा के फोन बिकने पर मचा दिया था तहलका .

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन ने 11 जनवरी को चीन में अपना डेब्यू किया . कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले फोन को कुछ ऑनलाइन लिस्टिंग पर देखा जा चुका है, जो भारत में इसके लॉन्च की और इशारा करते हैं .

भारत में आने वाला है धांसू OnePlus फोन

OnePlus 10 Pro की खासियत

वनप्लस 10 प्रो के प्रमुख हाइलाइट्स में 6.7-इंच QHD+ (1440×3216 पिक्सल) घुमावदार AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB LPDDR5 रैम और एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है, जो 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर द्वारा हेडलाइन किया गया है.इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल है और 80W सुपर फ्लैश चार्ज वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पैक करता है .

भारत में वनप्लस 9RT की कीमत बेस 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 42,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 46,999 है। हैंडसेट की बिक्री कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट अमेजन और रिटेल स्टोर पर होगी। इसे 17 जनवरी से कंपनी की ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान खरीदा जा सकेगा .

यह भी पढ़ लेना : 

Vivo फोन के कैमरे ने iPhone 13 को चटाई ‘धूल’

BSNL 100 रुपये से कम के Plans में दे रहा 44GB डेटा

तहलका मचा देगा Realme का ये वाला स्मार्टफोन

 

 

error: Content is protected !!