शहनाज़ भाटिया : नगर पंचायत के वार्ड नबर 2 के बारा गांव के लोगों को पिछले कई वर्षो से पेय जल संकट का समाना करना पड़ रहा था । लोगों को कई कई दिन तक पीने का पानी नहीं मिलता था ।  लोगों की इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड  पार्षद  सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में लागों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के समक्ष इस समस्या को रखा। जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए तुरन्त समस्या का समाधान कर दिया ।

यह भी पढ़ें : पंजल में कई शिक्षकों व गैर शिक्षक स्टाफ के पद रिक्त ,छात्रों के भविष्य से खिलवाड़  

विभाग के फिल्ड स्टाफ ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए बारा में नई पाईप लाईन बिछाई । पाईप लाईन बिछाने के अवसर पर बारा के लोगों के साथ साथ जल शक्ति विभाग के कर्मचारी तीर्थ राम, दलीप चड्डा, अशोक कुमार  व  मनशाराम तथा स्थानीय निवासी रामलाल कश्यप, मस्त राम, कुपुरू राम व देवेन्द्र कश्यप भी मौजूद रहे। बारा के लोगों ने समस्या का समाधान किए जाने को लेकर वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र कुमार  व जल शक्ति विभाग का आभार प्रकट किया है । 

error: Content is protected !!