राजीव खामोश : जिला सोलन के पुलिस थाना कसौली के अंतर्गत आने वाली कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत में आयोजित बैठक में पुलिस उपाधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान व कुठाड़ व आसपास की पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के बीच कुठाड़ पुलिस चौकी के तहत आने वाले क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के बारे में चर्चा की गयी .

जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों को क़ानून व्यवस्था को सुचारू रूप से कायम रखने में आ रही समस्याओं और उनके निदान के बारे में विचार विमर्श किया गया साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से उनके क्षेत्र में किस तरह से पुलिस और पंचायत के सामंजस्य से क़ानून व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाये के बारे में भी सुझाव लिए गए ताकि क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घट सके .

इस बैठक में ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ के प्रधान कैलाश शर्मा ने सुझाव देते हुए कहा कि गाँवों में प्रवासी मजदूरों की आवाजाही बढ़ रही है और उनकी पहचान या पुलिस में पजीकरण न होने के कारण क्षेत्र में वाहन चोरी घटनाओं की सम्भावना बनी रहती है . कुछ प्रवासी तो गाँव में किराए के कमरे लेकर रह रहे हैं ऐसे में गाँव के लोगों का ये फ़र्ज़ बनता है कि वे किराए के कमरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों का पुलिस चौकी में पंजीकरण ज़रूर करवाएं ताकि गाँवों में रह रहे प्रवासी मजदूरों का रिकॉर्ड पुलिस के पास भी रह सके .

इस बैठक में सुरक्षा के पहलूँओं पर भी चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने जन प्रतिनिधिओं के पूर्ण सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसकी जिम्मेवारी सभी नागरिकों की है इसलिए यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के प्रचलन को रोकने के लिए पुलिस और जन प्रतिनिधियों को संयुक्त रूप से कदम उठाने हैं ताकि गाँव के युवा नशे के दलदल में न फंस सकें इसके अतिरिक्त यातायात सम्बन्धित नियमों को कड़ाई से पालन करवाने के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गयी .

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक परवाणू प्रणव चौहान के साथ कुठाड़ पुलिस चौकी से एएसआई जयचंद , हेड कांस्टेबल सुदर्शन, कृष्णगढ़ कुठाड़ पंचायत के प्रधान कैलाश शर्मा , उप प्रधान पुष्पेन्द्र , ग्राम पंचायत दाड़वा के प्रधान रमेश चंद , ग्राम पंचायत मंडेसर के उप प्रधान हरिदास व वार्ड सदस्य मौजूद रहे .

error: Content is protected !!