घनागुघाट School में जरूरतमंद बच्चों को बांटे मोबाइल , ताकि करोना काल में विद्यार्थी घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास आसानी से लगा सके

अर्की ; ऑनलाइन पढ़ाई में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में प्रधानाचार्य  विनोद कुमार के दिशा निर्देश में अध्यापकों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को मोबाइल बांट छात्रों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया। पहली कड़ी में आज विद्यालय के अध्यापकों   देशराज प्रवक्ता राजनीति शास्त्र तथा सुमन कौर प्रशिक्षित स्नातक विज्ञान द्वारा मोबाइल बांटे गए। निकट भविष्य में अन्य अध्यापकों द्वारा भी जरूरतमंद विद्यार्थियों को मोबाइल दिए जाएंगे ताकि करोना काल में विद्यार्थी घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास आसानी से लगा सके। 

प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी अध्यापकों , एसएमसी सदस्यों व स्थानीय जनता से इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य  प्रकाश शर्मा, महेंद्र गौतम, विनोद बंसल, उमा महेश्वर, शीला देवी, पुष्पेंद्र कौशिक, रामलाल, राजबाला, अजय शर्मा, मनोहर शास्त्री, कुलदीप कुमार, जोगिंदर कुमार, दीपंकर गिल, मदन सिंह, ज्वाला दास सहित समस्त अध्यापक तथा स्टाफ उपस्थित रहे

error: Content is protected !!