ज़िला परिषद् अध्यक्ष ने बांटीं होम isolation किटें

ज़िला परिषद् अध्यक्ष ने बांटीं होम isolation किटें

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

ज़िला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चंडी , दाड़वा , बुघार कनैता , मंडेसर

और बढलग पंचायतो में आज जिला परिषद् सदस्य रमेश ठाकुर ने एक दिवसीय दौरे के दौरान

कोरोना पीड़ित मरीजों को होम आइसोलेशन किटें प्रदान कीं साथ ही उनका हाल चाल भी जाना . 

यह भी पढ़ें : आज फिर बढ़े Petrol के दाम

उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि सरकार और प्रशासन उनकी हर सम्भव मदद के लिए

हर समय तैयार है यदि किसी भी चीज़ की आवशयकता पड़ती है तो दून क्षेत्र के विधायक

परमजीत सिंह “पम्मी” , अपनी पंचायत के प्रधान , उपतहसील कृष्णगढ़ के नायब

तहसीलदार या उनको भी फोन द्वारा सूचित कर सकते हैं . उन्होंने कहा कि इस आपदा की

स्थिति में लोगो की सहायता के लिए आगे आयें इस विषय को राजनैतिक दृष्टिकों से न देखें .

इसे भी पढ़ लेना : किसान को नहीं मिलते सब्जियों के उचित Rate

जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर के साथ , उपतहसील कृष्णगढ़ के नायब तहसीलदार 

दौलत राम चौधरी , बीडीसी अध्यक्ष जमना देवी, कार्यालय कानूनगो दलीप कुमार, प्रधान

बुघार कनेता नीलम कुमारी , पटवारी मुकेश , गीता राम, आशा वर्कर गायत्री देवी व ममता भी

उपस्थित रही.     

error: Content is protected !!