जब भी आप हनुमान (Hanuman)चालीसा का पाठ करें तो मन में किसी भी तरह की नकारात्मकता ना लाएं इससे यह पाठ पूर्ण नहीं माना जाता है. यदि आप हनुमान भक्त हैं तो फिर कभी किसी निर्बल को परेशान ना करें और ना ही किसी तरह का अपशब्द बोलें, इससे हनुमान चालीसा फलित नहीं होती है.
हनुमान (Hanuman) चालीसा का पाठ करते समय आप पूरा मन लगाकर रखें किसी से किसी तरह की बातचीत ना करें नहीं तो हनुमान चालीसा फलित नहीं होता है.
मंगलवार के दिन 3 बार पाठ करना शुभ माना जाता है. आपको बता दें कि पाठ करने से पहले एक पात्र में जल भरकर रख लें, जब हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न हो जाए तो उस जल को ग्रहण कर लें. चालीसा का पाठ करने से पहले भगवान गणेश का ध्यान जरूर करना चाहिए.
Disclaimer: यह लेख दी गयी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. AC News इसकी पुष्टि नहीं करता है.