इन 50 Passwords को न करें प्रयोग नहीं तो हेकर्स के होंगे शिकार
हर साल ‘टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स’ की लिस्ट जारी की जाती है. जिसमें ऐसे पासवर्ड होते हैं जिन्हें हैकर्स और साइबर क्रिमिनल कुछ ही मिनट में हैक कर सकते हैं.लिस्ट में पासवर्ड के रूप में उपयोग किए जाने वाले सबसे आम नाम शामिल हैं.यह लिस्ट सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कंपनी नॉर्डपास ने जारी की है.
ये है उन Passwords की list
Aditya, Ashish, Anjali, Archana, Anuradha, Deepak, Dinesh, Ganesh, Gaurav, Gayathri, Hanuman, Hariom, Harsha, Krishna, Khushi, Karthik, Lakshmi, Lovely, Manish, Manisha, Mahesh, Naveen, Nikhil, Priyanka, Prakash, Poonam, Prashant, Prasad, Pankaj, Pradeep, Praveen, Rashmi, Rahul, Rajkumar, Rakesh, Ramesh, Rajesh, Sairam, Sachin, Sanjay, Sandeep, Sweety, Suresh, Santosh, Simran, Sandhya, Sunny, Tinkle, Vishal
अधिकांश लोग पासवर्ड के रूप में अपना नाम, जन्मतिथि, फोन नंबर या अन्य व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग करते हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे पासवर्ड को कुछ ही मिनटों में, कभी-कभी सेकंडों में हैक किया जा सकता है.
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का सुझाव है कि एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड में अक्षर, नंबर, स्पेशल केरेक्टर और बहुत कुछ शामिल होता है.ऐसा मुश्किल पासवर्ड याद रखना मुश्किल तो होता है पर आप सुरक्षित हो जाते हैं .
- इसे अक्षर, नंबर, स्पेशल करेक्टर को मिक्स करके बनाएं।
- कभी भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी को पासवर्ड जैसे नाम, फोन नंबर, जन्म तिथि आदि के रूप में उपयोग न करें।
- अपना पासवर्ड बार-बार बदलें।
- कभी भी एक ही पासवर्ड का दोबारा इस्तेमाल न करें।
- कभी भी दो अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।
- पासवर्ड के साथ, मजबूत सुरक्षा के लिए फेस रिकग्निशन लॉक सेट करने का प्रयास करें।
यह भी पढ़ें : बदल जाएगा Gmail अब ऐसा दिखेगा