हेमेंद्र : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ राजीव सहजल जनसंपर्क अभियान के तहत कसौली विधानसभा के कोट बेजा पंचायत के मंधियाणा गांव में ढाई लाख रुपए की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया साथ ही उन्होंंने मंधियाणा गांव में मोक्षधाम के लिए ढाई लाख रुपए , सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए दो लाख रुपए , मेन रोड से काटल गांव को लिंक रोड के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की ।
उन्होंने पंचायत प्रधान द्वारा रखी गई सभी मांगों को आकलन के हिसाब से राशि देने का आश्वासन दिया और कहा कि गढ़खल गुनाई मार्ग की खस्ता हालत को शीघ्र ही सुधारा जाएगा। साथ ही इस मार्ग पर बस चलाने के लिए आ रही दिक्कतों का शीघ्र ही बातचीत द्वारा हल निकाला जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य कंवर अजय सिंह , बीडीसी सदस्य भगवान दास , पंचायत प्रधान किरण ठाकुर उपप्रधान सुनील ग्राम सुधार समिति के प्रधान भीम दत्त शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, उमा दत्त शर्मा इत्यादि गणमान्य पूर्व प्रधान रविंद्र शर्मा, मंडल महामंत्री किशोरी लाल, देवराज आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।