अर्की , शहनाज़ भाटिया:

अर्की विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के कारण पूरे जिला सोलन में चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू की गई है ।इसी के तहत जिला उपायुक्त सोलन ने निजी लाईसेंसी हथियार धारको के  हथियार  पुलिस थाने में जमा करवाने के आदेश जारी किए की है ।जिला में चुनाव आचार संहिता के कारण उपमंडल के सभी पुलिस थानों को आदेश दिए है कि सभी निजी हथियार धारक अपने हथियारों को एहतियातन पुलिस थाने में जमा करवा दें

उक्त हथियारो को जमा करवाने की सूचना  पुलिस थाना अर्की के प्रभारी प्रभारी राम लाल को भी प्राप्त हुई है इस बारे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अर्की ने क्षेत्र के सभी लाईसेंसी हथियार धारको को आग्रह किया है कि अगले 3 दिनों में अर्की पुलिस थाना में पंजीकृत हथियार धारक अपने हथियार जमा  करवा दें अन्यथा हथियार जमा ना करवाने वाले वालो पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत अर्की पुलिस सख्त कार्यवाही अमल में लाएगी ।

error: Content is protected !!