Arki कल्याण संस्था के बढ़ते जनसंपर्क से सियासी अखाड़े में हलचल
Arki कल्याण संस्था के बढ़ते जनसंपर्क से सियासी अखाड़े में हलचल
अर्की, शहनाज़ भाटिया :
अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।और भाजपा के दो गुटों को संगठन के बडे नेता भी एक करने में असफल रहे है ऐसे में अर्की कल्याण संस्था के द्वारा विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आगाज कर गोविंदराम शर्मा को सशक्त उम्मीदवार बताया जा रहा है।
जिसमें अर्की भाजपा के कई वरिष्ठ एवं दिग्गज नेता और क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने गोविंद शर्मा के समर्थन में इस सियाशी अखाड़े में उतरकर भाजपा को हैरत में डालकर बड़े नेताओं कि नींदे भी हराम कर दी है।अर्की कल्याण संस्था के बैनर तले दाडलाघाट,सौर और दिग्गल के सफल बडे आयोजनों के बाद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ गोपनीय बैठके करके अपना आधार मजबूत कर रहे है।
अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गोपनीय नुक्कड़ बैठकों के आयोजनों के बाद आज कुनिहार में कोर कमेटी कि बैठक संयोजक अमरनाथ कौशल कि अध्यक्षता में आयोजित कर स्थानीय स्तर पर जनता कि फीडबैक साँझा कि गई।
जानकारी देते हुए संस्था के संयोजक अमरनाथ कौशल ने बताया कि संस्था द्वारा जो 22 अगस्त को एक अभियान के तहत अर्की चलो की कार्यक्रम था वह पूरे क्षेत्र से कार्यकर्ताओं ने मांग रखी कि निर्धारित तिथी को रक्षा बंधन के त्योहार में व्यस्त होने के कारण स्थगित कर दिया गया है। तथा अब यह अर्की चलो कार्यक्रम 29 अगस्त 2021 अर्की में किया जाएगा ।
उन्होंने कहा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अर्की विधानसभा के विभिन्न विकासात्मक कार्यो पर चर्चा करना तथा संस्था के पदाधिकारियों द्वारा विकासात्मक कार्यों की सूची मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तक पहुंचाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज निर्णय लिया गया है कि क्षेत्र की सभी पंचायतो में संयोजक व सह-संयोजको की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी तथा जो क्षेत्र विकास से अछूता है वहां कि आवाज हमारी संस्था के लोग सरकार तक पहुंचाएंगे।
बैठक में क्षेत्र के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा जिला परिषद सदस्य आशा परिहार अमर सिंह ठाकुर विजय ठाकुर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालकराम शर्मा,जीतराम ठाकुर,योगेश शर्मा,यशवंत सिंह,एडवोकेट जितेन्द्र ठाकुर,ओपी भारद्वाज,नरेश गौतम,नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।