उद्योग, संसदीय मामले और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने वीरवार को एक समारोह में कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार का लक्ष्य कमजोर व पिछड़े वर्गों के उत्थान के साथ महिलाओं और बाल विकास सुनिश्चित करना भी है।
यह भी पढ़ें : NHAI को High Court ने लगाई फटकार
उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषण के साथ सुरक्षित माहौल प्रदान करना, स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है। उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य की 20 हजार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी खरीदने पर 25 हजार रुपए की सबसिडी का प्रावधान किया गया है।
यह भी पढ़ें : 14 सितम्बर को सोलन ज़िला में होगी राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित
सरकार द्वारा ब्याज मुक्त ऋण योजना के तहत एक लाख रुपए से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली लड़कियों को जेबीटी, नर्सिंग, होटल मैनेजमैंट, एमबीबीएस, एमबीए, इंजीनियरिंग, एलएलबी और बीएड आदि व्यावसायिक एवं तकनीकी शिक्षा के लिए 75 हजार रुपए तक के ब्याज मुक्त ऋण का भी प्रावधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : BHMS की परीक्षाओं के लिए HPU ने जारी की डेटशीट
इस मौके पर सहायक उपायुक्त सिरमौर गौरव महाजन, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक साक्षी सत्ती, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।