AC News कुठाड़
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गयी है . प्रदेश में 68 सीटों के लिए एक चरण में 12 नवम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी .यह जानकारी मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी .
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर को विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी की जाएगी . 25 अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे इसके पश्चात 27 अक्तूबर तक नामांकन की छंटनी का कार्य किया जायेगा और 29 अक्तूबर को नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे . हिमाचल प्रदेश में इस बार न्मंकन शुरू होने से लेकर मतदान तक की प्रक्रिया 26 दिन में पूरी हो जाएगी लेकिन प्रत्याशियों को परिणाम के लिए 26 दिन का इंतज़ार करना पड़ेगा .