हिमाचल प्रदेश सरकार 18 से 60 साल तक की 5 लाख से अधिक पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 1500-1500 रुपये हर महीने देगी . इसके लिए पात्र महिलाओं को एक फॉर्म भरना होगा जिसमें लाभार्थी को अपनी जानकारी के साथ विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र, श्रेणी, सरकारी नौकरी, आय सहित अन्य जानकारी देनी होगी . सरकार ने ये फॉर्म जारी कर दिया है .
प्रदेश सरकार सभी पात्र महिलाओं के फार्म भरवाएगी इससे प्रदेश के सभी परिवार सीधे-सीधे जुड़ेंगे ऐसा सरकार का मानना है .इस पांचवीं गारंटी को लागू करने में राज्य सरकार के सालाना करीब 800 करोड़ रुपये खर्च होंगे .प्रथम चरण में लाहौल-स्पीति की महिलाओं को सम्मान राशि दी गयी है जिसमें प्रदेश की 2,45,000 महिलाओं को 1 फरवरी से 1500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा कर दी गई है इनमें 60 से अधिक उम्र वाली महिलाएं, एकल नारियां आदि हैं.