किसान को नहीं मिलते सब्जियों के उचित Rate
साई , निजी संवाददाता
हिमाचल प्रदेश दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र के पहाड़ी व दुर्गम क्षेत्र साई में सब्जियों का
उत्पादन करने वाले किसानों की दशा बहुत खराब है क्योंकि किसानों ने बड़ी मेहनत से
लगभग चार-पांच महीने से दिन रात एक कर के सब्जियों का उत्पादन किया है परंतु
इस समय किसानों की दशा ऐसी हुई है की एक तो समय पर बारिश नहीं हो रही दूसरे
जो बड़ी मेहनत से सब्जी का उत्पादन करते हैं उसका उचित दाम नहीं मिलता
यह भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटकों द्वारा Corona से बचाव का प्रचार
इस संबंध में साई क्षेत्र के रहने वाले लाल बहादुर ने कहा कि हम साईं से लगभग 20
किलोमीटर दूर बद्दी सब्जी मंडी में अपनी सब्जी लेकर जाते हैं परंतु इश्क कोरोना
महामारी के दौरान किसानों के साथ बहुत अत्याचार होता है किसानों को सब्जियों के
उचित दाम नहीं मिलते 25 /28 किलो का करेट का मूल्य सौ से डेढ़ सौ रुपए जाता है
वही 10 से 12 रुपये शिमला मिर्च 8 से 10 रुपये /किलो फूलगभी आदि सब्जियों का
दाम बहुत कम मिलता है किसानों का कहना है कि इस तरह तो दवाइयों के पैसे भी
पूरे नहीं होंगे हम हिमाचल सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे किसानों के बारे में भी
सरकार कुछ ना कुछ सोचे |