गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR

गाजीपुर बॉर्डर पर झड़प 200 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ FIR
प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर हंगामा करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं के वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में 200 प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.नगर पुलिस अधीक्षक (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

जब सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जुलूस निकाल रहे थे, जहां प्रदर्शनकारी मुख्य रूप से बीकेयू के समर्थक नवंबर 2020 से डेरा डाले हुए हैं तब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच हाथापाई हो गई थी.

एफआईआर में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बुधवार को गाजीपुर सीमा पर झड़प को भड़काने का आरोप है. बीकेयू पदाधिकारियों के अनुसार पहले पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी, जिसके कारण कई किसानों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया था. बीकेयू के मीडिया प्रभारी मलिक ने कहा, ‘प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब इन प्रदर्शनों को बंद कर दिया गया है.’

error: Content is protected !!