Balera पहुंचे पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा
अर्की, शहनाज़ भाटिया :
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में होने वाले उप चुनाव को भले ही स्थगित कर दिया गया है। मगर अर्की विधान सभा क्षेत्र में पूर्व विधायक गोविन्द राम शर्मा अर्की कल्याण संस्था के बैनर तले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ जगह जगह जा कर बैठकों और सभाओं के माध्यम से अपना चुनावी अभियान जारी रखे हुऐ है।
भराड़ीघाट के बाद अब ग्राम पंचायत बलेरा में एक जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें गोविन्द राम शर्मा बतौर मुख्यतिथी शामिल हुऐ।उन्होने यहां पर जन सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि वह अर्की क्षेत्र की हर एक ग्राम पंचायत में पहुंच कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और यह भी देख रहे हैं कि अर्की क्षेत्र में मौजूदा समय में कितना विकास हुआ है।उन्होने कहा कि देश में हमारे प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी बेहतर कार्या कर रहे हैं तथा प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर के सफल नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर आगे बढ़ रहा है |
उन्होने इस बात को लेकर चिंता जताई कि अर्की क्षेत्र में विकास की दर वह रफतार नहीं पकड़ पाई जो उनके नेतृत्व के समय थी इसके लिऐ उन्होने अर्की के मौजूदा नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया। उन्होने आरोप लगाया कि पिछले विधान सभा चुनाव के उनका टिकट धोखा धड़ी से काटा गया कैंसर होने की जाली रिपोर्ट बना कर उन्हे टिकट की रेस से बहार किया गया था जब कि मैं पूर्ण रुप से स्वस्थ हूं और आप लोगों की सेवा करने के लिऐ आप लोगों के बीच में हाजिर हूं।
गोविन्द राम शर्मा ने कहा कि अर्की चुनाव क्षेत्र में मुझ से सिवाऐ दिगर प्रत्याशी कमल नहीं खिला सकता उन्होने बलेरा और आस पास की पंचायतों की अनेक मागों को मुख्यमन्त्री व अन्य मन्त्रीयों के समक्ष उठा कर पूरा करवाने का जनता को आश्वासन दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज़ की इस जन सभा को जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, वरिष्ठ भाजपा नेता बालक राम शर्मा, अर्की कल्याण संस्था के संस्थापक सुरेन्द्र ठाकुर, संयोजक अमर नाथ कौशल, और विजय ठाकुर ने भी सम्बोधित किया।
अमर नाथ कौशल ने बलेरा पंचायत और साथ लगती पंचायतों की अनेक मागों को पूर्व विधायक के समक्ष रखा।इस अवसर पर बी,डी,सी,सदस्य योगेश पंडित,व आशा शर्मा,बलेरा की पूर्व प्रधान लता निरंकारी,बी,डी,सी,कुनिहार के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पाल,श्यामानंद शांडिल्य,मनीराम,यशवंत ठाकुर,मनू शर्मा,नरेश गौतम,बलेरा के उप प्रधान लेख राज,देव राज महाजन,हरिकिशन फौजी,नीम चन्द नंबरदार, चुनी लाल कौंडल,गौरी दत्त शर्मा,धन सिंह ठाकुर,दयाल कौंडल,मीरा पंवर,हेमलता,वनीता महाजन,सीता देवी,टेकचंद,सतपाल महाजन,राकेश ठाकुर आदी मुख्य रुप से हाजिर रहे।ओ,पी, भारद्वाज़ द्वारा मंच का संचालन किया गया।
जिस तरह अर्की कल्याण संस्था जगह जगह अर्की क्षेत्र में लोगों के बीच में जा कर सभाओं का आयोजन कर रही है और गोविन्द राम शर्मा को अर्की से भाजपा टिकट देने की बात को रख रही है और लोग गोविन्द राम शर्मा को अपने स्मर्थन का जोश दिखा रहे हैं उससे तो यह प्रतीत होता है कि आने वाले समय में अर्की से भाजपा की डगर बेहद कठिन होने वाली है।