शहनाज़ भाटिया : मानव कल्याण समिति अर्की समय समय पर चिकित्सा शिविर लगाती आ रही है। इसी कड़ी में आज समिति द्वारा प्रधान  मनोहर लाल की अगुवाई में पंचायत साई में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए शिविर के संस्थापक डॉ सन्त लाल शर्मा ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में   बीएमओ अर्की डॉ०राधा शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ० कमलेश, शल्य चिकित्सक डॉ० अमृतांशु, एम०डी० मेडिसिन डॉ० आशीष, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० अमित, डॉ० निधि शर्मा ने 365 रोगियों की जांच की।

 शिविर में 90 रोगियों का रक्त परीक्षण, 112 रोगियों की नेत्र जांच, 55 रोगियों की ई०सी०जी० परीक्षण किया गया। 94 चश्में मौके पर ही समिति द्वारा मुफ़्त उपलब्ध करवाए गए। सभी रोगियों को दवाएं भी फ्री वितरित की गई।उन्होंने बताया कि समिति द्वारा यह सोहलवां नि:शुल्क चिकित्सा शिविर था तथा इस बार कैंप में आधारकार्ड सम्बन्धी सेवाएं भी सरकारी दरों पर उपलब्ध करवाई गई।कैंप के समापन पर समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने कैंप को सफल बनाने के लिए जन प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता का धन्यवाद किया।

error: Content is protected !!