ऐसी प्रतिभाएं जो संसाधनों के कारण अपनी प्रतिभा को मंच न मिलने के अभाव से खुद को सामने लाने में असमर्थ है। उन्हें गौतम एंटरटेनमेंट व एमएमके स्टूडियो कुनिहार निरन्तर मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है। यह जानकारी अर्की विश्राम गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एलबम के निर्देशक व गौतम ऐंटरटेनमैंट कंपनी के चेयरमैन जगत गौतम शर्मा ने दी। 

उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर ने गौतम एंटरटेनमेंट व एमएमके स्टूडियो कुनिहार के बैनर तले बनी ” हद कर दी फासलों की ” नई वीडियो एलबम को लांच किया है। उन्होंने बताया कि इस एलबम के गीत अर्की क्षेत्र के जयनगर के रहने वाले प्रतिभाशाली गायक पवन शर्मा ने गाये हैं तथा हीरो का रोल चंडीगढ़ के युवा ईशान व हीरोईन का रोल हिमाचल की सृृष्टि ने निभाया है।

एलबम का संगीत एम कृष्णा ने दिया है जबकि अतुल गुप्ता व रोहित मित्तल ने एलबम को प्रोडयूस किया है। इसके अलावा एडिटर गौरीशंकर मिश्रा, सहायक निर्देशक रोहित ठाकुर, कैमरामैन जितेंद्र सैनी, ऐसोसिएट डायरेक्टर नीलम भारद्धाज, प्रोडक्शन हैड मदन सहगल व मेकअप आर्टिस्ट ज्योति ने इस एलबम को बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग पालमपुर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर की गई है।

इस मोके पर चेयरमैन व एलबम के क्रिएटिव हैड विजय ठाकुर ने बताया कि एमएमके स्टूडियो उनका 28 वर्ष पुराने फिल्म सिटी के सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम है। तथा फिल्म कंपनी गौतम ऐंटरटेनमैंट के साथ मिल कर एमएमके स्टूडियो क्षेत्र के ऐसे प्रतिभावान युवाओं को आगे लाने के लिए काम करेगा। विजय ने बताया कि इस एलबम के गायक पवन शर्मा भी ऐसा ही प्रतिभावान युवक है जोकि पिछले दस वर्षाें से संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए जूझ रहा था परंतु उसे कोई मंच नहीं मिल पा रहा था। ऐसे हालात में एमएमके स्टूडियो व गौतम ऐंटरनेमैंट ने पवन शर्मा की प्रतिभा को पहचान कर उसे एलबम के माध्यम से एक मंच देकर पहचान दिलाने का प्रयास किया है। उन्होने कहा कि भविष्य में भी दोनों कंपनियां मिल कर अर्की क्षेत्र व प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं की खोज कर उन्हें उचित मंच देकर उनकी प्रतिभा को उजागर करने का प्रयास जारी रखेंगी।

error: Content is protected !!