राजीव ख़ामोश, कुठाड़ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टा महलोग में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिवर के पांचवें दिन राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता श्री रतीराम वर्मा जी ने स्वयंसेवियों को हिमाचल की संस्कृति की जानकारी दी जो स्वयंसेवियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत को जानने में मददगार हुई श्री रतीराम वर्मा जी ने हिमाचल के पुराने इतिहास व संस्कृति के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने हिमाचल के विभिन्न जिलों से संबंधित लोकगीत व लोकनृत्य के बारे में बच्चों को अवगत कराया जिससे मुख्य रूप से सोलन के बाघल रियासत का गिद्दा और बिलासपुर के मोहना आदि लोकगीत से बच्चों को अवगत कराया उन्होंने प्रत्येक जिले के लोकगीत बोली व पहरावे के बारे में बच्चों को अवगत करवाया इस दौरान स्वयंसेवियों ने कई प्रश्न पूछे जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में काफी लाभप्रद होंगे

error: Content is protected !!