आजकल ऑनलाइन काम करने के युग में Google Chrome का प्रयोग कुछ अधिक महत्वपूर्ण हो गया है इस ब्राउज़र पर आमतौर पर बहुत से लोग काम करते हैं ऐसे में कई बार अनलिमिटेड एड आने लग जाते हैं जससे गूगल पर काम करने का मज़ा किरकिरा हो जाता है .

Google Chrome में रीडर मोड़ फीचर का इस्तेमाल करने पर विज्ञापन के झंझट से छुटकारा मिल जाता है . रीडर मोड़ में कई ऑप्शन भी मिलते हैं जिससे कंटेंट पर फोकस किया जा सके . 

Google Chrome पर कैसे करें ये फीचर ON : 

सबसे पहले google chrome को ओपन करें फिर किसी भी वेबसाइट पर विजिट करे . वेबसाइट को ओपन करके स्क्रीन के दाई ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें . नीचे स्क्रोल करने पर More Tools के ऑप्शन पर क्लिक करें तो Reading Mode दिखाई देगा उसमें आप रीडर मोड़ चुनकर ओन कर सकते हैं .

यह भी पढ़ें : Vivo Y37 5G हुआ लॉन्च , जाने क्या हैं फीचर
रीडर मोड़ के फायदे :

रीडर मोड़ का सबसे बड़ा फायदा यह है कि वेब पेज के सभी ऐड हट जाते हैं जिससे लम्बे कंटेंट पढ़ने में आसानी होती है इसके अतिरिक्त कंटेंट को सेव या डाउनलोड भी किया जा सकता है . इससे थीम भी बदला जा सकता है और आँखों पर अधिक जोर भी नहीं पड़ता .

यह भी पढ़ें : 2 अगस्त को लॉन्च होगा Honor Magic 6 Pro

 

error: Content is protected !!