Whatsapp चैट के लिए गूगल कर रहा ये प्लानिंग

गूगल आपके व्हाट्सऐप बैकअप को स्टोर करने के लिए अनलिमिटेड प्लान की पेशकश बंद करने की प्लानिंग बना रहा है. इसके बजाय, कंपनी उसी के लिए एक सीमित प्लान पेश कर सकती है.

Whatsapp चैट के लिए गूगल कर रहा ये प्लानिंग

गूगल ड्राइव पर व्हाट्सऐप बैकअप फ्री रहेगा, लेकिन यह एक लिमिटेड प्लान होगा. रिपोर्ट में नए स्टोरेज प्लान के बारे में कोई डिटेल या जानकारी नहीं दी गई है. आने वाले परिवर्तन आश्चर्यजनक नहीं होने चाहिए क्योंकि Google ने पिछले साल Google फोटो के लिए असीमित स्टोरेज की पेशकश बंद कर दी थी.

यह भी पढ़ें : Android यूजर्स के लिए फिर बजी खतरे की घंटी

पिछले साल एक रिपोर्ट में सुझाव दिया था कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को बैकअप साइज मैनेज करने की इजाजत दे सकता है. वेबसाइट ने एक नया सेक्शन देखा जो यूजर्स को अगले बैकअप में शामिल करने के लिए स्पेसिफिक मीडिया को बाहर करने की इजाजत दे सकता है.

यह भी पढ़ें :यह Mini Camera पूरे घर की सिक्योरिटी के लिए है कमाल

अब जब Google कथित तौर पर व्हाट्सऐप बैकअप के लिए असीमित प्लान बंद कर देगा, तो बैकअप साइज को प्रबंधित करने की क्षमता समझ में आती है. चूंकि यह यूजर्स को यह तय करने की अनुमति देगा कि व्हाट्सऐप बैकअप में क्या शामिल करना है.

यह भी पढ़ें :Aadhaar Card के जरिए ली जा सकती हैं बहुत जानकारियां

error: Content is protected !!