शहनाज़ भाटिया : अर्की मुख्यालय पर स्थित एचआरटीसी के बस स्टैंड की हालत देखकर लगता नही की यहाँ कोई विकास हुआ है। हालांकि सरकार व उनके प्रतिनिधि विकास के बड़े बड़े दावे करने में पीछे नही है लेकिन इस बस स्टैंड की दशा देखकर लगता है कि सरकार प्रशासन या परिवहन विभाग के अधिकारियों को जनता के दुख दर्द से कुछ लेना देना नही है।
ज्ञात रहे कि इस बस स्टैंड की दुर्दशा के बारे में अर्की की मीडिया काफी लंबे समय से आवाज उठा रही है लेकिन सरकार नेता या विभाग के लोगो के कानों में जुं तक नही रेंग रही है। बस स्टैंड में इतने गहरे गड्ढे है। की बरसात में बस स्टैंड तलाबकी शक्ल अख्तियार कर लेता है।जिससे बसों के आवागमन के समय उनसे छिटकने वाले गन्दे पानी से स्टेण्ड में खड़े यात्रियों को परेशानी होती है लेकिन बस स्टैंड में आने वाली बसों को भी परेशानियों से दोचार होना पड़ता है। लगातार सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि जब स्टेण्ड में पानी भरा होता है तो बस में चढ़ने के लिए भीगते हुए जाना पड़ता है। और जुतो पानी भर जाता है। क्योकि जब से यह बस स्टैंड बना है इसकी मरम्मत तक।नही की गई है। जबकि स्टेण्ड में हर आने जाने वाले वाहन से फीस वसूली जाती है। लेकिन उनकी मरम्मत करने के बारे में कोई नही सोचता है।
लोगो का आरोप है कि स्थानीय नेता विकास की बड़ी बड़ी डींगे हांकते है लेकिन जमीनीस्तर पर उनकी कार्य शैली क्या है उसका आईना अर्की बस स्टैंड दिखाता है। इस बारे मे अर्की विधायक संजय अवस्थी ने अर्की के भाजपा नेताओं व सरकार पर उंगली उठाते हुए कहा कि केवल बस स्टैंड ही नही अन्य सभी क्षेत्रों में आज तक सरकार व उनके अर्की में बैठे नुमाइंदे विकास करवाने में असमर्थ रहे है जिसके चलते लोगो मे रोष है व आने वाले समय मे लोग उन्हें आईना दिखाएंगे उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही एचआरटीसी विभाग के अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का निदान करवाएंगे यदि बजट की आवश्यकता हुई तो उसका भी प्रावधान भी करवाया जाएगा।