प्रदेश स्तर पर PET के पदों का भरने पर सरकार का किया स्वागत सरकार के सकारात्मक कदमों से भविष्य के प्रति बेरोजगार मे आशा की किरण जागृत हुई है

कुठाड़ : बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ सोलन हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा द्वारा कल कल शारीरिक शिक्षकों के 870 पद भरने की मंजूरी प्रदान करने का तहे दिल से स्वागत करता है क्योंकि संघ पिछले कई वर्षों से सभी पीईटी के पदों को भरने की पुरजोर मांग सरकार के समक्ष विभिन्न स्तरों समय-समय पर रखी, जिस पर सरकार द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन संघ को बार-बार मिलता रहा, जिसको व्यवहारिक अमलीजामा कल हिमाचल मंत्रिमंडल की संपन्न हुई बैठक में इन पदों को भरने की मुहर लगाई l

इसका संघ के सभी सदस्य सरकार इस कदम का पुरजोर स्वागत करते हैं और संघ सरकार से पीईटी डीपीई एवं योगा अध्यापकों के पदों को भरने की प्रक्रिया को इसी तरह से निरंतर से जारी रखने की पुरजोर मांग करता है जिससे बेरोजगार के संख्या कम हो सके और उन्हें उचित रोजगार प्राप्त हो सके l यह जानकारी देते हुए संघ के प्रधान यतेंद्र पाल ने बताया की संघ ने अपने एवं हिमाचल के, राज्य स्तर के संघ के साथ प्रदेश मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से भी समय-समय पर इन पदों को भरने की पुरजोर मांग रखी थी l सरकार के इस प्रकार के सकारात्मक कदमों से रोजगार एवं भविष्य के प्रति बेरोजगार मे आशा की किरण जागृत हुई है l

error: Content is protected !!